किसी भी Business में Website की क्या अहमियत, या क्या भूमिका होती है आज मै इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।भारत युवाओं का देश है, भारत की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी 35 वर्ष के आस पास है।
युवाओं के पास नौकरी पाने के लिए या Business को व्यवसाय को बुलन्दियों पर पहुँचाने के लिए जोश और जुनून की कोई कमी नहीं हैं। परन्तु अक्सर यह देखा गया है कि लोग अपना व्यवसाय की शुरूवात बड़े जोश और जूनून के साथ करते हैं लेकिन कुछ महीनों या सालो बाद मनचाहा रिजल्ट न आने पर उसे बन्द कर देते हैं या धन्धे को बदलने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन नतीजा फिर वैसे का वैसा ही रहता है।
आज से एक या दो दशक पहले लोग अपने व्यवसाय की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए पम्पलेट, प्रचार गाड़ी, दिवारों पर ब्राण्ड या दुकान का नाम और पता लिखवाकर जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते थे (आज भी ऐसे धुरन्धर मौजूद हैं) परन्तु अब जमाना बदल गया है एक से बढ़कर एक टेक्नोलाँजी आ गयी है। आप अपनी बातों को अपने विचारों को सेकेण्डों में लाखों लोगो तक पहुँचा देते हो।
आप की वेबसाइट मात्र कुछ फोटो और टेक्ट न होकर एक चलती फिरती दुकान है, जो 24×7 ओपेन रहती है जहाँ तक आप नहीं पहुँच पाते वहाँ तक आप के वेबसाइट की पहुंच रहती है।
आज भी लोग वही पुराने 80 और 90 के दशक के आइडिया को फाॅलो करते हैं क्या यह सही है। बहुत से लोगों को अभी यही जानकारी नहीं है कि Website क्या है या Website क्या करती है तो भइया मैं यही कहुँगा कि जितनी मेहनत और पैसा लगाकर आप 5 साल में कमाते हो उससे कम मेहनत में आप 6 महीनों में कमा सकते हो अगर आप की Website है तो।
जैसा कि आप जानते हो आनलाइन का जमाना है किसी को कोई भी समान अगर खरीदना हुआ तो सबसे पहले लोग गूगल पर सर्च करते हैं जहाँ पर उस समान से सम्बन्धित जानकारियों से भरा पेज दिख जाता है। जिन लोगों की अच्छी Website होती है and SEO किया रहता है वो पहले पेज पर रैंक कर रहा होता है, और उस पेज पर विजिट करके लोग प्रोडक्ट की जानकारी लेते है या फिर व्यवसायी से सम्पर्क करके और तरह तरह की जानकारिया कर लेते हैं।
जरा सोचों आप का प्रोडक्ट बहुत अच्छा और सबसे सस्ता भी है लेकिन इसकी जानकारी लोगों को है ही नही, तो क्या आप का प्रोेडक्ट बिकेगा, विल्कुल नहीं बिकेगा। इसीलिए कहता हूँ कि आप सबसे पहले website बनवाइये फिर उसका SEO करवाइये, मैं इस बात की गारंटी लेता हूँ कि आपका बिजनेस चलेगा नही बल्कि भागेगा।
कुछ लोगों की Website होती भी है तो वही चार या पाँच हजार वाली जिसका SEO भी नहीं होता जिससे गूगल उसको पढ़ ही नही पाता तो लोगों तक पहुँचाता ही नहीं। दरअसल लोग दुकान, फर्नीचर, लाइट वैगरह पर लाखों खर्चा करते हैं लेकिन अच्छी वेबसाइट नहीं बनवाते। अरे भाई! जैसे आप अन्य चीजों पर खर्चा कर रहे हो उसी तरह वेबसाइट पर भी खर्चा कर लो, यह खर्चा न बोलकर इन्वेस्टमेंट बोलूंगा जो बाद में अच्छा खासा रिटर्न देती है।
पहले बड़ी-बड़ी कम्पनियां ही Website बनवाती थी लेकिन विगत कई वर्षाें से छोटे छोटे व्यवसाइयों को भी ये बात समझ में आ गयी है कि अगर मार्केट में टिके रहना है तो मार्केट की स्ट्रेटजी के तहत ही कार्य करना होगा अन्यथा हम जहां है वही रहेंगे आगे नहीं बढ़ सकते। इस लिए आज हर व्यवसायी चाहे वह छोटा हो मझोला हो या बड़ा हो वो अपने आप को आनलाइन जरूर कर रहा है नीचे कुछ लिस्ट दे रहा हू क्या इससे सम्बन्धित आप का व्यवसाय है यदि है तो देर न करें अभी के अभी फोन करें या इमेल करें हम आपका व्यवसाय बढाने में आपकी मदद करेंगे