How to secure android phone from theft चोरो से अपनी मोबाइल ऐसे बचाएं 2022

0
917
find stolen mobile
find stolen mobile

Table of Contents

चोरी हुआ मोबाइल ऐसे पता लगाएं Find Lost android Mobile

कई बार हमारा android Mobile हमारी ही गलती से कहीं खो जाता है या फिर चोरो द्वारा चोरी कर लिया जाता है. चोरी होने के बाद या खो जाने के बाद फोन मिलना मुश्किल हो जाता है।  

सबसे ज्यादा समस्या होती है कि ढेर सारे डाटा जैसे Contact No, Massage Photo इत्यादि सारे के सारे मोबाइल के साथ गुम हो जाता है और हम मन मसोस के रह जाते हैं। कुछ लोग FIR भी करवाते हैं सर्विलांस पर भी लगवाते हैं कभी कभी पुलिस की मेहरबानी से मिल भी जाता है।

अगर आप का Android Mobile चोरी हो गया है और ये जानना चाहते हैं कि इस समय वो मोबाइल कौन use कर रहा है और वो कहाँ किस लोकेशन पर है तो ये लेख जरूर पढ़े 

यह जानकारी केवल जागरूकता  लाने के लिए दी जा रही है यदि इसका कोई misuse करता है तो उसकी खुद की जिम्मेदारी होगी, ब्लॉग, वेबसाइट या लेखक इन सब की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। 

जब भी आप नया android mobile ख़रीदे तो सबसे पहले ये काम जरूर कर ले मतलब lost android नाम का App होता है ये play store से install कर लें। जब इनस्टॉल करेंगे तो ये आप के मोबाइल में जो ईमेल है उससे जुड़ जायेगा, आगे इसी ईमेल से आप कण्ट्रोल कर पाएंगे।ये बहुत ही काम का app है अगर ये  आप के Android Mobile में है और आप का android Mobile चोरी हो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं, इसे बड़ी आसानी से खोज सकते है 

इस app की खासियत के बारे में बता दूँ की चोरी हुआ मोबाइल या गुम हुवा मोइबल में ये app है तो आप क्या क्या कर सकते है 

1 – चोर किस आदमी से क्या बात कर रहा है (ऑफ लाइन) रिकार्ड करके सुन सकते हैं। 

2- पूरा dial Incoming call, Outgoing Call, Miss call History, आसानी से पता कर सकते है। 

3- sms history देख सकते हैं।  

4 – front camera, back camera, कंट्रोल कर सकते हैं।

5- browsing History देख सकते हैं 

6- फ़ोन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं 

7- कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल सोफे की निचे या बिस्तर में या ऐसे ही रखकर भूल जाते है। तो ऐसे में आप रिंग कर सकते हो और पता लगा सकते हो की आप का मोबाइल किस जगह पर है।

8- डाटा को erase कर सकते है।           

और भी ढेर सारा वर्क कर सकते है इनस्टॉल के बाद खुद पढ़ लीजिएगा। 

इसके साथ ही साथ आप अपने बच्चो पर नजर भी रख सकते है कि कही वो illegal activity  तो नहीं  कर रहे हैं। जैसे अश्लील साइट पर विजिट करना, या कोई उन को कोई ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही साथ boyfriends, Girlfriends या पति-पत्नी एक दूसरे को धोखा तो नहीं दे रहे है, इन सब बातो का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है   

हाँ तो play store से Lost Android install कर लिया है और फिर कभी आप का  मोबाइल चोरी हो गया है तो अगला प्रोसेस क्या होगा ये सारा प्रोसेस step by step बताता हूँ। 

lost android
Lost android

1 सबसे पहले आप किसी दूसरी मोबाइल या लैपटाप या डेस्कटाॅप के Chrome Brwoser में https://www.androidlost.com/ टाइप करें। टाइप करने के बाद आप के सामने ये इस तरह का फिगर ओपेन होगा। 

android-lost

अब जहां पर sign in (इमेज में लाल घेरा) लिखा है वहां पर जाकर sign in पर क्लिक करे । आपका मोबाइल जिस email id और password से registered है वही email id और password यहाँ पर पड़ेगा। जैसे मैंने अपना android mobile,  abc@gmail.com नाम से रेजिस्टर किया था तो मैं यही मेल और पासवर्ड डालूँगा तो इस तरह का फिगर ओपन होगा    

चोरी

अब यहां से सारा कन्ट्रोल अपने हाथ में है। एक उदाहरण लेते है की आप का मोबाइल चोरी हो गया है जैसे आप को ये जानना है कि जो मोबाइल युज कर रहा है वो इस समय किससे क्या बात कर रहा है (आफलाइन जैसे दो लोग आपस में बात करते हैं) तो ऊपर जहां पर मोबाइल आप्सन है वहां पर क्लिक करेंगे तो इस तरह का एक आप्सन आयेगा। जितनी देर की रिकार्डिग चाहिए जैस हमें 1 मिनट की रिकार्डिंग चाहिए तो निचे जहाँ 10 सेकंड लिखा है वहां 1 मिनट लिखकर RECORD ऑप्शन पर क्लिक कर दें।  

android lost app

अब अगर जिसके हाथ में मोबाइल है और वो ऑनलाइन है तो सारा रिकॉर्ड निचे इमेज में जहाँ पर लाल घेरा है  वहां log लिखा है वहां पर जाकर स्टोर हो जायेगा

stolen

 अब अगर आप को रिकॉर्डिंग सुननी है तो Log ऑप्शन पर क्लिक करें तो नीचे जैसे इमेज में दिखाया गया है उस तरह का फिगर ओपन होगा यहाँ पर जहाँ attachment लिखा है उसी के निचे recording file दिखाई देगी।  इस फाइल को डाउनलोड करके सुन सकते है। अगर मोबाइल में नेट नहीं ऑन है तो नेट आन  होने तक का इंतज़ार करना होगा। 

androidlost

अब इसी तरह से आप को location देखना है, फोटो कैप्चर करनी है, sms, incoming, outgoing call, ringing, या फ़ोन लॉक करना हुवा  तो ऊपर बताये हुए तरीको का पालन करके इन सभी चीजों को चेक कर सकते है।  

यही नहीं आप अपने दोस्तों की मोबाइल में android lost install करके उनका मजा भी ले सकते है, जैसे चुपके से उनकी मोबाइल में इनस्टॉल करके अपनी मोबाइल से कंट्रोल करके उनको थोड़ा सा परेशां कर  सकते है। यह केवल फन के लिए बता रहा हूँ।    

अगर आप के मोबाइल में  android lost app नहीं install है तो किस तरह से find करेंगे ये सवाल  बनता है, तो इस बारे में जल्दी ही एक नया पोस्ट लाने वाला हूँ तब तक थोडा इंतज़ार कर लें  धन्यबाद।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here