How to Earn Money with Website वेबसाइट से ऐसे कमाई की जाती है

0
683
Earn Money with Website

ऑनलाइन पैसा कमाने के तो कई तरीके है, इन्ही में से एक तरीका वेबसाइट बनाकर पैसा कामना (earn money with website)। अगर आप के पास कोई वेबसाइट नहीं है तो एक बार इस आर्टिकल को पढ़िए और समझिये कि लोग कैसे वेबसाइट बनाकर पैसा कमा रहे है। यदि आप ये बात समझ लेंगे तो आप भी ऑनलाइन अपनी journey स्टार्ट हो जाएगी।

Introduction of Earn Money with Website

सबसे पहले तो ये समझिये कि वेबसाइट है क्या, वेबसाइट आप के लिए 24×7 दिन साथ साथ चलने वाला एक सहयोगी समझ लो, वेबसाइट पर जो भी कंटेंट होता है वो २४ घंटे ऑनलाइन रहता है, कोई प्रोडक्ट, कोई आर्टिकल, कोई डिजिटल कोर्स, हर वो सारी चीजें जो आपने अपनी वेबसाइट पर डाल रखी है। लोग आप की वेबसाइट पर विजिट करते है और उनके मतलब की चीजे है तो देखेंगे, पढ़ेंगे, कोई प्रोडक्ट उनके मतलब का हुआ तो खरीदेंगे। वेबसाइट से इन तरीके से लोग money earn करते है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है:- किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट, या सर्विस को अपने वेबसाइट से लिंक करते है, और उस प्रोडक्ट या सर्विस को आप के वेबसाइट से कोई खरीदता है तो आप का भी प्रॉफिट होता है। इसी को Affiliate Marketing कहते है।

पूरी दुनिया में लाखो लोग Affiliate Marketing से लाखो करोडो कमा रहे है। Amazon, eBay, Shopify, Flipkart इत्यादि के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट लिक करके लाखो कमाया जा सकता है।

विज्ञापन

मान लो आप की एक वेबसाइट है जहाँ पर हजारो Visitors आते हैं, तो आप यहाँ पर विज्ञापन लगा सकते हैं जिसके द्वारा आप money making कर सकते हो। Google AdSense बहुत ही मशहूर विज्ञापन दिखाने का तरीका है। जो आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने का पैसा देता है।

स्पॉन्सरशिप

अपनी वेबसाइट पर स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाया जाता है। आप लोगो के सर्विस या प्रोडक्ट को स्पॉन्सरशिप कर सकते है। जिसके बदले में आप को पैसा मिलता है।

Membership Model

सदस्यता मॉडल: आप अपनी वेबसाइट को Membership Model आधारित बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Users आपकी वेबसाइट पर Special Product या Service तक पहुंच प्राप्त करने के लिए सदस्यता ले सकते हैं।

Digital Product और Service

Digital Product और Service Sale : आप अपनी वेबसाइट पर Digital Product और Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें ई-बुक, ऑडियोबुक, कोर्स, ऐप, थीम और अन्य डिजिटल Product शामिल हैं।

कितनी कमाई होती है

एक वेबसाइट से कितनी कमाई की जा सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वेबसाइट पर visitors कितने है वेबसाइट की पर जो भी आर्टिकल कोर्स सर्विस आप ने डाल रखा है उसकी गुणवत्ता कैसी है अगर ट्रैफिक अच्छी आती है तो अनलिमिटेड कमाई होती है।

यहां कुछ अतिरिक्त तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं:

  • freelancing services: आप अपनी वेबसाइट का उपयोग फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए कर सकते हैं।
  • Training and Consulting: आप अपनी वेबसाइट का उपयोग प्रशिक्षण और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए कर सकते हैं।
  • पब्लिशिंग: आप अपनी वेबसाइट का उपयोग एक प्रकाशक के रूप में काम करने के लिए कर सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स: आप अपनी वेबसाइट का उपयोग एक ई-कॉमर्स स्टोर चलाने के लिए कर सकते हैं।

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए

  1. डोमेन नाम (Domain name): डोमेन नाम वह है जिसका उपयोग लोग आपकी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए करते हैं। यह आमतौर पर आपकी वेबसाइट के नाम के साथ होता है, जैसे कि “digitalwebidea.com“।
  2. वेब होस्टिंग (Web hosting): वेब होस्टिंग वह स्थान है जहां आपकी वेबसाइट की फाइलें store होती हैं। जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट का open करता है, तो वेब होस्टिंग service आपकी वेबसाइट की फाइलें डाउनलोड करती है और उन्हें users के ब्राउज़र में ओपन होती है।
  3. वेबसाइट CMS (Content Management System): वेबसाइट CMS एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो आपको अपनी वेबसाइट develop करने में मदद करता है । वेबसाइट CMS के कई अलग-अलग प्रकार हैं, जिनमें वर्डप्रेस, जूमला और ड्रुपल शामिल हैं। इनमे से वर्डप्रेस सबसे मशहूर है। और हाँ इसमें कोडिंग के नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती।

वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आएगा

यदि आप वेबसाइट खुद ही बनाते हो तो, केवल डोमेन नाम होस्टिंग, थीम, ssl सर्विस लगभग 10000/- रूपये लगेंगे। लेकिन यदि आप किसी से बनवाते हो तो १५००० से २०००० रूपये चार्ज करेगा।

मेरा ऑफर आप के लिए

आप के लिए एक Affiliate Marketing या bloging वेबसाइट जिसकी कीमत 20000 रूपये है वो मात्र 4000 रूपये में दे रहा हूँ। साथ ही साथ वेबसाइट कैसे बनाया जाता है ये भी बताउगा। आप इस WhatsApp No 9454302074 पर मैसेज कर सकते हैं। तो ये जानकारी थी कि लोग किस तरह से Earn Money with Website करते हैं।

Best way to grow your Business Online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here