How to know someone’s Email using truecaller|email का पता ऐसे करें 2022

0
809
How to know someone’s Email using truecaller

इस Article में हम बताएंगे कि (How to know someone’s email using truecaller) किस तरह से किसी भी व्यक्ति का email बहुत आसानी से निकाल सकते हैं।

अगर आप के मोबाइल में Truecaller App Install है तो थोड़ा सावधान होने के जरुरत है। इस Article में बताया गया है कि हैकर्स लोग किस तरह से आप के ईमेल के द्वारा आप के मोबाइल पर अपना कंट्रोल कर लेते हैं। मेरा मकसद आप को डराना नहीं अपितु जागरूक करना है, जिससे थोड़ा सा होशियारी दिखाकर आप होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

About This Application (Truecaller के बारे में )

अक्सर लोग Truecaller App अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके रखते हैं। जिससे उनको पता चल सके कि आने वाला unknow नंबर किसका है, कहाँ से कॉल किया गया है। कई मायनो मे ये बेहतर भी है। एक साधारण user इससे और ज्यादा क्या जानने की इच्छा रखेगा। उसको तो इतनी सी जानकारी बहुत है कि आनेवाली कॉल किसकी है और कहाँ से आई है। Truecaller App ये सारी चीजे बहुत ही आसानी से उपलब्ध करा देता है और लोगों को इन चीजों को जानना आसान हो जाता है।

साधारण यूजर के बाद अब आता है एक्सपर्ट यूजर के बारे में जिनका कार्य एक Step ऊपर होता है। ये TrueCaller App का Use, Name के साथ साथ और जानकारियों को इकठ्ठा करने के लिए करते हैं, जैसे Email Id इत्यादि। साधारणतया ये Email आदि की जानकारी इकठ्ठा करने का मकसद केवल Email करना Business का Promotion करना होता है, कोई गलत मकसद नहीं होता है।

अब बात करते है उच्च लेबल User बारे में जैसे Hackers आदि। इनका काम क्या होता है ये सब लगभग आप सभी लोग जानते ही होंगे। ये लोगों की जानकारियों को चुराकर उसे बेचना, या ID हैक करके मोबाइल या कंप्यूटर पर अपना Control स्थापित कर ब्लैकमेल करना उनकी प्राथिमकताओ में शामिल होता है।

क्या TrueCaller के द्वारा लोगों का ईमेल और पासवर्ड पता किया जा सकता है?

किसी भी समाधान को जानने से पहले समस्या का जानना जरुरी होता है। हम सबसे पहले समस्या की बात करेंगे अर्थात ये हम Step By स्टेप बतायेगे कि Expert लोग कैसे Truecaller के द्वारा Email ID की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Step 1 How to know someone’s Email using truecaller

मान लो हम अपने मोबाइल में TrueCaller का Use करते हैं तो जाहिर से बात है हम TrueCaller में अपना ईमेल और mobile No डालकर रजिस्टर किया होगा। अब खेल यही से शुरू होता है। हमने किसी को कॉल किया जो बात करनी है कर लिया, मान लेते है जिसको कॉल किया है वो थोड़ा एक्सपर्ट लेबल का बंदा है और वो मेरा ईमेल जानना चाहता है तो वो इस स्टेप को फॉलो करेगा।

वो सबसे पहले TrueCaller को ओपन करेगा मेरा नंबर Search कराएगा आप नीचे दिए गए इमेज में तरीका देख सकते हैं।

Step 1

जो लाल घेरे में Search Number, Name & more लिखा है वहां पर Mobile No डालना है फिर इसके बाद सर्च करना है जब सर्च करेंगे तो अगला option आएगा वहां पर और details मिलेंगे। क्या क्या मिलेगा अगले इमेज में details दिया गया है।

How to know someone’s Email using truecaller

Step 2

Search करने के बाद तो जिस नाम से Mobile No Save है वो नाम दिखाई देता है जैसे इमेज में Black कलर से नाम छुपा दिया गया है ये तो लगभग लोग जानते ही है।

फिर उसके नीचे Mobile Number शो कर रहा है ये भी ब्लैक कलर से छुपा दिया गया है।

Number के नीचे State का नाम शो कर रहा है और State Name के नीचे Email शो कर रहा है जो Red Color के घेरे में छुपा दिया गया है।

तो आप को पता चल गया कि How to know someone’s Email using truecaller. इसी तरह से बहुत ही सरल तरीके से आप के email का पता लगया जा सकता है।

एक Hacker के लिए इतनी सी जानकारी बहुत ही महत्व रखती है। आप का ईमेल इसी तरह से निकाल कर वो आप के बारे में बहुत सी जानकारिया निकल लेता है। तो चलो जानते हैं कि हैकर्स ईमेल का पासवर्ड कैसे पता करते हैं?

Password जानने का तरीका

हैकर्स लोग पासवर्ड को हैक करने के लिए सबसे पहले Social Engineering का तरीका अपनाते हैं। Social Engineering का मतलब हम यहाँ Short में समझा देते हैं। Hacking की दुनियाँ में Social Engineering आप के Name, Date of Birth, Mobile No, Girl Friend, Boy Friend Name, Husband Wife Name या जिस तरह का वर्क है उससे संबंधित नाम होता है जो हैकर easily Track कर लेते हैं।

How to know someone’s Email using truecaller

आज के समय में लगभग लगभग सभी लोगो के हाथ में मोबाइल है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण और आसानी से याद हो जाने के कारण लोग अपने Email Id का पासवर्ड अपना ही Mobile Number डाल देते हैं।

एक Research के मुताबिक लगभग 75% लोग ऐसा करते है। हैकर्स इन्ही सब चीजों का फायदा उठाते हैं ऊपर के उदाहरण में जैसा कि हमने बताया है कि जिस मोबाइल No से हमने कॉल किया था, अगर उसी No का Use हमने Password रूप में कर लिया है तो Expert Label के बंदे के लिए मेरा Email Hack करना आसान हो जायेगा। और इस तरह से Email हैक हो जायेगा अब Google Drive, Photos, Location, मोबाइल के डाटा, आदि की जानकारी हैकर्स के पास उपलब्ध रहेगी।

कुछ लोग Password में Mobile Number से अलग हटके अपना Name, Date of Birth, Girl Friend, Boy Friend Name, Husband Wife Name, बच्चो का नाम, संस्था का नाम इत्यादि रखते है जो की बिलकुल सही नहीं है। Social Engineering के द्वारा आप का पासवर्ड निकला जा सकता है।

How to know someone’s Email using truecaller

क्या email हैक होने से बचाया जा सकता है ?

मै तो कहूंगा हाँ बिकुल बचा जा सकता है बस आप को थोड़ा सा सावधानियाँ बरतनी पड़ेगी। नीचे दिए गए पॉइंट्स पर अमल करना होगा। How to know someone’s Email using truecaller

  • सबसे पहले अपने पासवर्ड के रूप में अपना मोबाइल नंबर नहीं डालना होगा।
  • आप का पासवर्ड Strong होना चाहिए अर्थात Letter Number का combination होना चाहिए उदाहरण के लिए इसे देखे (Raj@64953#y), (#@Erert#ii) (9859#$2565)
  • समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
  • किसी अनजान आदमी के Device पर अपना ईमेल लॉगिन मत करें।
  • अपना पासवर्ड किसी को मत बताये।
  • Name, Date of Birth, Girl Friend, Boy Friend Name, Husband Wife Name, बच्चो का नाम, संस्था का नाम से पासवर्ड कभी मत बनाये।

निष्कर्ष

Truecaller का use आपके लिए उपयोगी हो सकता है परंतु ऊपर बताये गए तरीको का पालन करके अपनी mobile और अपने डेटा को safe कर सकते हो। अंत में यही कहूंगा कि जागरूक होइए और दूसरों को भी करिये। लोगों को ये आर्टिकल शेयर कीजिये।

Also Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here