Table of Contents
परिचय
यह आर्टिकल Dark Web Report के बारे में है। यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो अपना ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नम्बर या फोटो किसी न किसी वेबसाइट पर जरूर डाल रखा होगा। कई बार आप के ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, ईमेल बैंक लीक हो जाते है। सबसे खतरनाक बात ये है कि ये सारी इनफार्मेशन डार्क वेब पर पब्लिस कर दिए जाते हैं।
क्या है Dark Web
डार्क वेब इंटरनेट दुनिया की वो काली जगह है जहाँ अक्सर illegal activity होती रहती जैसे ड्रग्स, हथियार, मानव तस्करी,पोर्नोग्राफी, किराये के हत्यारे, लोगो के व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे ईमेल, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड फोटो वीडियो इत्यादि।
हैकर लोग आप का डाटा चुराकर डार्क वेब पर बेच देते हैं। जो लोग आप का डाटा खरीदते है वो लोग आपके साथ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं। जो कि काफी डरावना है।
Dark web को visit करने के लिए उसका एक अलग ब्राउज़र होता है जिसका नाम Tor ब्राउज़र है, जैसे गूगल या कोई वेबसाइट ओपन करने के लिए Chrome या Firefox ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह डार्क वेब पर विजिट करने के लिए Tor ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। खैर इसके बारे में फिर कभी अगले पोस्ट में बताउगा। अभी बात हो रही है कि किस तरह से लीक हुए डाटा को जान सकते हैं और अपने डाटा को सेफ रख सकते हैं
“डार्क वेब इंटरनेट दुनिया की वो काली जगह है जहाँ अक्सर illegal activity होती रहती जैसे ड्रग्स, हथियार, मानव तस्करी,पोर्नोग्राफी, किराये के हत्यारे, लोगो के व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे ईमेल, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड फोटो वीडियो इत्यादि।”
क्या है Dark Web Report
अगर आप को ये जानना है की कही मेरा बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, आधार नम्बर इत्यादि डार्क वेब पर तो नहीं पब्लिश हुआ है तो गूगल ने बहुत ही अच्छा फीचर google one डार्क वेब रिपोर्ट नाम से लांच किया है। इसके द्वारा आप आसानी से अपने डिटेल्स को ट्रैक कर सकते हैं। आप के जो भी व्यक्तिगत डिटेल्स है यदि डार्क वेब पर पब्लिश है तो ये बता देगा।साथ ही साथ यदि डार्क वेब रिपोर्ट फीचर को on कर दिया है तो जैसे ही आप का कोई भी इनफार्मेशन डार्क वेब पर पब्लिश होती है ये तुरंत नोटिफिकेशन दे देगा। और आप को पता चल जायेगा।
यह फीचर गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टीम द्वारा बनाया गया था, और इसे 2022 में पहली बार अमेरिका में लॉन्च किया गया था और अब भारतीय उसेर्स के लिए भी use करने की अथॉरिटी मिल गई है।
Google One डार्क वेब रिपोर्ट का use कैसे करें?
Google One, Dark Web Report का use बहुत ही आसान है। आपके एंड्रॉइड या आईओएस मोबाईल पर Google One ऐप इन्स्टॉल है, तो इसे ऐप पर चला सकते हैं। यदि नहीं इनस्टॉल है तो Google One की वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Google One की वेबसाइट पर जाएं।
- ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- अगला पेज ओपन होगा यहाँ डार्क वेब रिपोर्ट नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- और इसके बाद Done पर क्लिक करें।
थोड़ी डेज में रिपोर्ट की summary आ जाएगी जहाँ पर यदि आप का डाटा डार्क वेब पर है तो उसका डिटेल्स आ जायेगा। जैसे मेरे मेरे केस में मेरा डाटा डार्क वेब पर पब्लिश हुआ था यहाँ नीचे इमेज पर दिखाई दे रहा है।
सारांश
गूगल ने ये फीचर लांच करके बहुत ही अच्छा किया, क्योकि कई बार हमारा डाटा लीक हो जाता है और हमें पता नहीं चलता है लेकिन अब डाटा लीक होगा तो पता चल जायेगा, और हम अपने डाटा को और सिक्योर कर सकते हैं।
watch video of Andorid Mobile Hacking free