New software free download 2022

0
1028
new software free download

Introduction

इस article में बताया गया है कि new software free download कैसे कर सकते हैं। यदि आप कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कोई कार्य करते हैं तो उस कार्य को करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरुरत तो पड़ती है इसे सभी लोग जानते ही हैं। उदाहरण के लिए फोटो डिज़ाइन करते हो तो फोटोशॉप का उपयोग करते हो, Calculation कर रहे हो तो Excel, हिसाब-किताब का कार्य करते हो तो Tally, Desktop Publishing के लिए CorelDraw का यूज़ करते हैं। ऐसे है हर तरह के कार्य करने के लिए विभिन्न प्रकार के Software होते हैं।

Disclaimer

इस वेबसाइट पर मौजूद ये article केवल जानकारी के लिए दिया गया है, इस आर्टिकल का Writer या ये Website किसी भी तरह के Crack Software, नकली Product का उपयोग या प्रयोग करने के लिए उत्साहित नहीं करता या करती है। यदि इस लेख को पढ़कर या इस website पर दिए हुए लिंक से जाकर कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है और आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी प्रकार की कोई भी Problem आती है तो ये website या इस article के राइटर की किसी भी तरह की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। कृपया अपने विवेक से काम ले।

जब Laptop या Computer खरीदते हैं तो आप को कुछ Software Pre-Install होकर मिलते हैं वही कुछ Software आप को अपनी जरुरत के अनुसार Install करना या करवाना पड़ता है। समस्या तो तब उतपन्न होती है जब Software का उपयोग करने के लिए software संबंधित कम्पनी को पैसे देने पड़ते हैं। कुछ सस्ते तो कुछ मंहगे होते हैं। कुछ का Monthly तो कुछ का Yearly Subscription लेना पड़ता है। जो कि काफी लोग इसको afford नहीं कर पाते है।

यदि आप को भी ऐसे Software की जरूरत है जिसका उपयोग आपको करना है परन्तु उसको खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप www.getintopc.com पर Click करके संबंधित Software को Free में Download कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर हर तरह के सॉफ्टवेयर के Latest Version मिल जाते है। जैसे Graphic Design, Multimedia, Development, Antivirus, Education, Operating System इत्यादि जो कि हजारो तरह के होते है बहुत ही आसानी से उपलब्ध है। खास बात ये है कि इस वेबसाइट पर कैसे डाउनलोड करना है और कैसे इनस्टॉल करना है इन सभी की जानकारी Video फॉर्मेट में उपलब्ध है।

new software free download

कुछ प्रमुख new software free download List जो इस साइट पर उपलब्ध हैं।

इस website पर 176 तरह की Category उपलब्ध है जिसमे 10000 के आसपास new software free download Software उपलब्ध हैं जिनमे कुछ चुंनिंदा सॉफ्टवेयर की लिस्ट नीचे दिए गए हैं।

Operating System (windows 7, 10, 11, Linux and more..) सभी प्रकार के Operating System और उनके Version जैसे Window, Linux, Window Server, Window XP इत्यादि उपलब्ध है .

Graphic Design (Photoshop, Adobe Illustrator, Escape Motions Rebelle, ThunderSoft GIF) ग्राफ़िक डिज़ाइन सभी तरह के सॉफ्टवेयर की लिस्ट दी गई है। जैसे adobe photoshop latest version for pc और अन्य मशहूर सॉफ्टवेयर मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।

Multimedia (Adobe Premiere, AnyMP4 Blu-ray Player) विभिन्न प्रकार के Video editing सॉफ्टवेयर जैसे फिल्मोरा (filmora download for pc full version free) तथा अन्य मशहूर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं।

Antivirus (Avast, McAfee, Panda, kaspersky) हर तरह के एंटीवायरस मिल जाते हैं जैसे K7 (k7 total security download, avast free download, avg free download, smadav etc )

Accounting (Tally, QuickBook, Turbotax)

Audio Processing (Adobe Media Encoder, MakeMusic Finale, Synapse Audio)

Backup Recovery (BackupAssist, All-In-One Password Recovery, Disk Drill Professional)

Electrical Engineering (Altium Nexus, NI AWR Design Environment, ANSYS Electronics)

Download करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दूँ कि किसी भी सॉफ्टवेयर को यदि आप Unauthorized link (जो संबंधित software की Site न होकर दूसरी साइट हो) से डाउनलोड करते है तो इसके कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

Advantage

दिए हुए लिंक से कोई भी software Download करते है तो सबसे पहले और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ये टोटल फ्री है, ऐसे सॉफ्टवेयर जिनकी कीमत 20000 या 30000 या इससे भी ज्यादा रूपये की है उसे आप बिलकुल फ्री Download और Install कर सकते हैं और Lifetime Use भी कर सकते हैं।

Disadvantage

जैसा की हमने बताया है कि कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी होते है तो इसकी हानियों के बारे में भी बता देते हैं। ऐसे Software जिसको Use करने के लिए आप को संबंधित Company को पैसे देने पड़ते हो वही Software आपको किसी दूसरी साइट पर फ्री में मिल जाते हैं तो इसका मतलब ये है क़ि उस software को Crack किया गया है, Crack किये गए Software में हो सकता हो कि Cracker कुछ malicious code डाल दिया हो, जिससे आप के Computer में प्रॉब्लम आ सकती है या आपका डाटा क्रैकर के पास जा सकता है।

परन्तु सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल पर जिस वेबसाइट का लिंक दिया गया है उस वेबसाइट के मुताबिक “Everyone has right to Download Working Software without any hassle.” अर्थात बिना किसी भी समस्या के वर्किंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का अधिकार है। ऐसे बहुत से User है जो इस वेबसाइट से विभिन्न तरह के सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करके उपयोग में ले रहे है।

निष्कर्ष

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जिससे हम हर तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। परन्तु ये Website से बहुत बिलकुल New Version अपडेटेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही साथ कैसे डाउनलोड और इंसटाल करना है ये भी बताता है। अंत में यही कहूंगा की अगर आप का बजट allow करता है तो पैसे देकर सॉफ्टवेयर खरीदिये और use कीजिये, यदि जेब तंग है तो गोइनटोपस। पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी तरह की बेहतर जानकारी के लिए इसी साइट के ब्लॉग की लिंक दी गई है आप अपना और ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। साथ ही साथ आप मेरे Facebook Page, Instagram Page से जुड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here