Remotely Control Android phone from pc free in 2023

0
850

Remotely Control Android phone from pc or android | दूसरे के फ़ोन या कंप्यूटर का कंट्रोल अपने मोबाइल पर ऐसे करें।

how to access other mobile from my mobile के बारे में जानने से पहले इसे अच्छी तरिके समझते हैं। कई बार हम अपने घर से आफिस के लिए निकल आते है तो अचानक याद आता है कि हमने अपना computer shutdown ही नही किया। अब ऐसी स्थिति में केवल एक ही तरीका होता है कि घर वापस जाय फिर शटडाउन करे, परन्तु इतना टाइम न होने की वजह से ये possible नही होता। घर पर और सदस्य है और उनको computer चलाना आता है तो कोई बात नही। परन्तु आप अकेले हो तो आप को tension हो सकती है। ये तो रही पहली problem।

अब दूसरी problm पर गौर कीजिए, आप की wife, husband, boyfriend, girlfriend या आपके बच्चे अपनी मोबाइल में क्या देख रहे है, जैसे कोई illigle activity में तो नही शामिल है, या आपका partner आपके साथ धोखा तो नही दे रहा है, यदि ऐसा है तो आप कैसे पता करेंगें, इन सब problems को हल ये aap है, जिसे मैं explain करने जा रहा हूं।

Disclaimer

how to access other mobile from my mobile ये लेख केवल लोगों को जागरूक करने के लिए है, यदि कोई इसका गलत प्रयोग करता है तो इस website, आर्टिकल writer की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

वैसे तो play store पर तो बहुत aap है, जिनसे आप Desktop, लैपटॉप, और फोन को remotly access कर सकते है, जैसे, team viewer, anydesk, और भी ढेर सारे परन्तु इसमे एक कॉमन सी बात होती है कि अगर आपको दूसरे desktop, laptop या फोन का access लेना है तो पहले सामने वाला आपको permission दे तभी आप एक्सेस ले पाएंगे अन्यथा तो नही।

अब सवाल ये है कि क्या कोई ऐसा app है जो दूसरे कंप्यूटर या Andriod phone का access आसानी से हमारे फ़ोन या computer को दे दे, अर्थात बिना permission के हम अपने computer या Andriod फ़ोन से दूसरे कंप्यूटर या फ़ोन के गतिविधियों को देख सकू। इसका जबाब है कि हां।

इस बेहतरीन aap का नाम है AWERAY REMOTE, इस Aap का use मैं खुद करता हूँ। अगर मैं आफिस के बाहर गया हूँ और मुझे अपने office के computer से mail करना हुआ या ये देखना हो कि कोई दूसरा स्टाफ तो मेरे कंप्यूटर पर क्या कुछ कर रहा है तो इस app के द्वारा अपने mobile पर देख सकता हूँ।

basicly यही कार्य Team Viewer और anydesk नाम के app भी करते है लेकिन ये App तभी काम करते है जब सामने वाला कंप्यूटर यूजर permission grant करे, तभी access लिया जा सकता है, वही Aweray से किसी permission की जरूरत नही पड़ती है। ये direct कनेक्ट हो जाता है। अब step by step समझते है कि कैसे ये use में लिया जाएगा।

क्या और कैसे Control किया जा सकता है।

1. Control PC from Mobile Device

2. PC to PC Remote Access

3. Mobile to Mobile Remote Control

4. Screen Sharing

5. File Transfer

First Step ये होगा कि जिस भी मोबाइल का कंट्रोल अपनी मोबाइल में लेना है उस मोबाइल के Play Store में जाकर Aweray Remote Desktop (AweSun) टाइप करें। आपको नीचे दिखाई दे रहे इमेज की तरह App का नाम नजर आएगा।

Remotely Control Android

Install बटन पर क्लिक करके उक्त मोबाइल में Install कर लें। इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें तो इस तस्वीर की तरह नजर आएगी।

लाल घेरे में जहां पर My Device ID लिखी है उसके नीचे कुछ नम्बर और उसके नीचे Passcode दिया है इसको नोट कर लो। इसी ID और Passcode से आप कण्ट्रोल में ले पाओगे। ध्यान रहे ये आप जिस मोबाइल या कंप्यूटर में install कर रहे हो उसका ID है। अब आगे अगला स्टेप फॉलो करना है।

ठीक इसी तरह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है। जब इनस्टॉल हो जायेगा तो आप के Device में भी इसी तरह से नजर आएगा। जैसे नीचे PIC में दिया गया है।

अब ये ऑप्शन आप की मोबाइल में आ रहा है जो Black Border में है वो आपकी id और पासकोड है। Red Border के घेरे में अभी जो ऊपर की तरफ हमने id और Passcode Note करवाया था Type करके Connect ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये अब आप देखेगें की जिस Device को आप Control करना चाहते हैं Accept का ऑप्शन शो कर रहा है उसे Accept कर लीजिये।

ऐसे ही हर तरह की Device को कंट्रोल में ले सकते हो। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर कनेक्ट का तरीका बताया गया है आप वहां जाकर भी समझ सकते हो। अब आप कभी भी कण्ट्रोल करना चाहे कर सकते हैं। बस डिवाइस ऑन और नेट से कनेक्ट होना चाहिए। अगर आपको लगता है क़ि ये App आपके के काम आ सकता है, तो आप इस App का Use कर सकते हैं लेकिन अच्छे काम के लिए।

और अंत में best remote access app for android to android आर्टिकल कैसा लगा मेल करके जरूर बताएं।

How to know someone’s Email using truecaller | email का पता ऐसे करें 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here